Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में अब 13 सीटों के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अब फिर से NDA का हिस्सा कभी नहीं बनेंगे.



प्रधानमंत्री मोदी के 'उद्धव ठाकरे मेरे दुश्मन नहीं हैं' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से मोदी के दिमाग में भ्रम के अलावा कुछ नहीं पता चलता है. बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उद्धव ठाकरे उनके दुश्मन नहीं है. अगर उनके ऊपर कोई भी संकट आता है तो वो सबसे पहले उनके पास मदद के लिए जाएंगे.


हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उद्धव ठाकरे उनके दुश्मन नहीं है. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि वो किसी भ्रम में हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसे इंसान के पास वापस नहीं जा सकता हूं, जिसने मुझे नकली संतान कहा हो या शिवसेना को 'नकली शिवसेना' कहा हो. '


बंद हो चुके हैं रास्ते: उद्धव ठाकरे


पार्टी से बागी हुए 40 विधायकों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 40 गद्दारों के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे '100% बंद हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, अगर उनकी सरकार बनती हैं तो शिंदे सरकार के तहत की गई अनियमितताओं की जांच करेंगे.


धारावी पुनर्विकास परियोजना पर खड़े किये सवाल 


धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर उन्होंने कहा, वो इसकी समीक्षा करेंगे. इस परियोजना के लिए अडानी समूह के अनुकूल नियम बनाए जा रहे हैं. एमएमआरडीए की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'अब उन्हें मुंबई के बाहर भी परियोजनाओं को चलाने की अनुमति देनी चाहिए. उनका काम शहर के संसाधनों पर भारी पड़ रहा है.'


यह भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के नामांकन से अलर्ट वाराणसी, एयरपोर्ट ट्रैफिक पर भी दिखा असर, विस्तारा एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी