Asaduddin Owaisi Election Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके लिए अलग-अलग राजनीतिक दल और इसके उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (20 अप्रैल) को हैदराबाद में कहा कि चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के आरक्षण छीन लेगी.


एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मेरी बात याद रखियेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान में संशोधन करेंगे, आरक्षण छीन लिया जाएगा." वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन गतिरोध का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है."


'बीजेपी के खिलाफ वोट करो'


उन्होंने कहा, "मैं सभी दलितों और बीआर अंबेडकर को मानने वालों को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी संविधान और कानून बदलना चाहते हैं. बीजेपी कानून बदलना चाहती है और अगर ऐसा हुआ तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. अब जितने भी सियासतदान आए उनमें अंबेडकर सबसे पढ़े लिखे और काबिल थे. आरएसएस वाले कभी नहीं चाहेंगे कि दलित समाज तरक्की करे. इनकी किताबें उठाकर पढ़ो. चाहे पंडित दीनदयाल की किताब हो या गोलवलकर की किताब हो. ये लोग खामोशी से बोलते हैं और करते हैं. इसीलिए अपील कर रहे हैं कि बीजेपी के खिलाफ वोट करो."


'शांति भंग करना चाहती है बीजेपी'


असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थानीय उम्मीदवार माधवी लता पर भी निशाना साधा जिन्होंने रामनवमी की पूर्व संध्या पर मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा किया. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि भगवा पार्टी शहर का सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बिगाड़ना चाहती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी ने ओपिनियन पोल पर उठाए सवाल, बोलीं- इन पर विश्वास न करें, ये बीजेपी...