Nisith Pramanik Total Net Worth: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें से कूचबिहार सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को टिकट दिया है. निसिथ प्रमाणिक ने शुक्रवार (22 मार्च) को कूचबिहार से नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर दिया.


निसिथ प्रमाणिक ने नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जो एफिडेवेटि जमा किया है, उसके मुताबिक उनके खिलाफ पिछले चुनाव (विधानसभा चुनाव 2021) की तुलना में इस बार मुकदमों की संख्या बढ़ी है. निसिथ प्रमाणिक की ओर से 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, उन पर तब 13 एफआईआर दर्ज था. अब उन पर 14 केस दर्ज हैं. वहीं संपत्ति की बात करें तो इसमें गिरावट आई है. 2021 के विधानसभा चुनाव में जहां निसिथ के पास कुल 60.74 लाख रुपये की संपत्ति थी तो वहीं अब इनके पास 49.22 लाख रुपये की संपत्ति है.  


एक साल में कितनी बढ़ी इनकम?


निसिथ प्रमाणिक की ओर से नामांकन फॉर्म के साथ जमा हलफनामे के मुताबिक इनकी कमाई एक साल में करीब 2 लाख रुपये बढ़ी है. अपने ऐफिडेविट में निसिथ प्रमाणिक ने बताया है कि 2023-24 में इन्होंने कुल 12 लाख 34 हजार 574 रुपये की कमाई की. 2022-23 में इनकी कमाई 10,72,122 रुपये थी. 2021-22 में इनकी कमाई 5,80,140 रुपये, जबकि 2020-21 में यह कमाई 11,47,670 रुपये थी.


कितनी है चल संपत्ति?


निसिथ प्रमाणिक के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 40 हजार 150 रुपये कैश है, जबकि पत्नी के पास 5210 रुपये नगदी है. निसिथ के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में 8,35,139 रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के खाते में 15200 रुपये जमा हैं. निसिथ के नाम करीब 37 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी है. इसके अलावा इनके पास करीब 2 लाख 97 हजार रुपये की जूलरी है, जबकि पत्नी के पास 5 लाख 70 हजार रुपये की जूलरी है. कुल मिलाकर निसिथ के पास 49 लाख 22 हजार 289 रुपये की चल संपत्ति है. पत्नी के पास 10 लाख 90 हजार 410 रुपये की चल संपत्ति है.


कितनी है अचल संपत्ति?


निसिथ प्रमाणिक के पास करीब 43 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के नाम 2 लाख रुपये की जमीन है. निसिथ प्रमाणिक के हलफनामे की मानें तो इनके पास अपनी निजी कार एक भी नहीं है.


ये भी पढ़ें


Election 2024: नगीना सीट से ताल ठोक रहे चंद्रशेखर आजाद पर दर्ज हैं 38 आपराधिक मामले, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक