नई दिल्लीजासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को आज पाकिस्तानी वीसा मिलेगा. दोनों के पासपोर्ट पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे गए हैं. पाकिस्तान ने 25 दिसंबर को कुलबभूषण जाधव से मुलाकात का ऑफर दिया था.


जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपों पर अप्रैल में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव (47) को मृत्युदंड की सजा सुनायी थी. भारत की अपील पर मई में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने जाधव की सजा पर रोक लगा दी थी.

पाकिस्तान का दावा है कि ईरान से पाकिस्तान में कथित तौर पर घुसे जाधव को उसके सुरक्षा बलों ने पिछले साल तीन मार्च को अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. बहरहाल भारत इस बात पर कायम है कि नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ईरान में कारोबार कर रहे जाधव को ईरान से अगवा किया गया था.

भारत के अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में संपर्क करने के बाद 18 मई को 10 सदस्यीय खंडपीठ ने मामले में कोई निर्णय होने तक पाकिस्तान को जाधव को फांसी देने से रोक दिया था.