Kiran Gosavi Case: फरसखाना पुलिस स्टेशन (Police Station) में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी और क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पुणे की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल कल ही कोर्ट ने उसके पुलिस हिरासत की अवधि का एक और दिन बढ़ा दिया था.


बता दें कि गोसावी को सबसे पहले 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट ने उसे पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया था. वहीं अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल गोसावी पर कुछ लोगों के विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. आरोप है कि साल 2020 में गोसावी ने तीन लोगों को मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके बदले उसने इन लोगों से चार लाख रुपये भी लिये थे लेकिन नौकरी दिलाने में असफल रहा था. 


 






आर्यन खान ड्रग के बाद आए थे चर्चा में 


किरण गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया. कई दिनों तक फरार रहने के बाद गोसावी की गिरफ्तारी हुई. इस बीच गोसावी के गार्ड रहे प्रभाकर सैल ने उनपर एनसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर वसूली करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच एनसीबी और मुंबई पुलिस की टीम कर रही है. 


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Foundation Day 2021: आज है उत्तराखंड का स्थापना दिवस, जानिए इसका इतिहास


PM-Cares कॉर्पस के लिए यूपी सरकार ने 328 कोविड अनाथों की पहचान की, हर एक को मिलेंगे 10 लाख रुपये