चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी के जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी और इस जीत को 'जनता की जीत' बताया है. खट्टर ने ट्वीट कर गुजरात और हिमाचल में जीत की वजह पीएम मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और अमित शाह के सक्षम नेतृत्व को बताया है.


 


खट्टर ने कहा, "2012 के बाद जो भी चुनाव हुए उनमें से ज्यादातर में बीजेपी विजयी होकर उभरी है. अब वह 19 राज्यों में शासन कर रही है. वर्ष 2014 में बीजेपी ने हरियाणा में पूर्ण जनादेश से सरकार बनायी. तब से वह प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक चल रही है."


जब उनसे यह कहा गया कि बीजेपी ने गुजरात चुनाव में जैसा प्रदर्शन किया है, उससे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी तो खट्टर ने जवाब दिया, "सफलता की तरह सफल कुछ और नहीं होता, जीत आखिर जीत होती है. अब मत प्रतिशत कम हो या ज्यादा, जो भी कारक रहे हो, स्थानीय एवं अन्य मुद्दे हों, लेकिन अंत में हमें ही बहुमत मिला."