कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को मानहानि के मुकदमे में नोटिस जारी
ABP News Bureau | 19 Dec 2017 02:33 AM (IST)
रिलायंस समूह की कंपनी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे के बारे में ‘झूठे और अपमानजनक बयान’ देने की बात कहकर कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.
अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की तरफ से दायर 5,000 करोड़ रुपये के मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को नोटिस जारी किया. न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने 27 दिसंबर तक नोटिस पर जवाब मांगा है. रिलायंस समूह की कंपनी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे के बारे में ‘झूठे और अपमानजनक बयान’ देने की बात कहकर कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. कंपनी ने सिंघवी के इस बयान पर आपत्ति जताई कि वित्त मंत्री अरुण जेटली यह कहकर लोगों को ‘मूर्ख’ बना रहे हैं कि किसी भी बड़े डिफॉल्टर का कोई भी कर्ज माफ नहीं किया गया.