Karnataka Electric Shock Case: कर्नाटक में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राज्य के कलबुर्गी में पुरानी कारों के 3 कारोबारियों (Car Dealers) का अपहरण कर उनके प्राइवेट पार्ट (गुप्तांगों) में करंट लगाकर यातना दी गई है. 


पूरे मामले को लेकर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इमरान पटेल, मोहम्मद मतीन, रमेश डोड्डामणि, सागर कोली और उनके साथियों को पकड़ा है. वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. 


कर्नाटक पुलिस ने क्या कहा? 
पुलिस ने कहा कि पुरानी कारों के कारोबारी रमेश मादीवाला, समीरुद्दीन और अब्दुल रहमान को एक वाहन की डिलीवरी में कथित तौर पर देरी के लिए यातना दी गई थी.  आरोपियों ने उन्हें छोड़ने के एवज में कथित तौर पर पैसे मांगे थे. 


इंडिया टुडे ने पुलिस के हवाले से बताया कि  पुरानी कारों के 3 कारोबारियों के साथ मारपीट करने का कलबुर्गी में फैलाया जा रहा था. इस मामले में हमने पांच मई को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. 


तीनों कारोबारियों ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि तीनों कारोबारियों ने हमें कहा कि अपहरण कर सुनसान सी जगह पर ले गए और इस दौरान हमें मारा.. इस दौरान पैसे लेने की एवज में यातना दी गई.


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- 'बंदूक की नोक पर रेप किया, फिर बनाया वीडियो', JDS कार्यकर्ता ने बताई प्रज्वल की करतूतें