Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर (एकीकृत) के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद राज्य की डेमोग्राफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म बहुत पुराना है और इस्लाम सिर्फ 1500 साल पहले आया है. सभी हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं.


एक सभा में बोलते हुए आजाद ने कहा, इस्लाम आया ही है 1500 साल पहले और हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म बहुत पुराना है. बाहर से आएं होगे 10-20, जो उनकी (आक्रमणकारियों) फौज के साथ थे. बाकी तो सभी मुसलमान हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं. 


आजाद ने दी कश्मीर की मिसाल


उन्होंने कहा, इसकी सबसे मिसाल हमारे कश्मीर में है. कश्मीर में 600 साल पहले कौन मुसलमान था? सारे कश्मीरी पंडित थे. सब कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए. हमारे हिंदू भाई शव को जलाते हैं, राख को नदी में प्रवाहित करते हैं. हमारे यहां मुसलमान मरने के बाद जमीन के अंदर दफन होता है. हम सभी का शरीर तो इसी भारत माता की मिटटी में मिल जाता है, तो कहां हिन्दू कहां मुसलमान. सब यहीं मिटटी में मिल जाते हैं.






यह भी पढ़ें


नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर राहुल गांधी बोले- 'उनकी पहचान उनके कर्म हैं, नाम नहीं'