Rahul Gandhi On Nehru Memorial Name Change: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार (17 अगस्त) को उन्होंने कहा कि नेहरू की जी पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं. राहुल गांधी का बयान उनके लद्दाख के दौरे पर रवाना होने से पहले आया है.


स्वतंत्रतता दिवस के मौके पर नई दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) कर दिया गया था. इस बारे में 15 जून 2023 को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया था, जिसे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर औपचारिक रूप दिया गया. 


लद्दाख दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी


राहुल गांधी दो दिनों के लद्दाख दौरे के लिए निकल चुके हैं. वे दोपहर एक बजे लेह पहुंचेंगे. केंद्र शासित बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार लद्दाख के दौरे में राहुल गांधी लेह और कारगिल जाएंगे. इस दौरान वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावा राहुल लद्दाख में बाइक ट्रिप भी करेंगे. राहुल की गैर मौजूदगी के कारण ही लोकसभा चुनाव तैयारी के सिलसिले में आज होने वाली बिहार प्रदेश कांग्रेस की बैठक टाल दी गई.


कारगिल हिल काउंसिल को लेकर गहमागहमी


राहुल गांधी अपने दौरे में कारगिल भी जाएंगे, जहां अगले महीने हिल काउंसिल के चुनाव होने हैं. इस वजह से राहुल की यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. कारगिल हिल काउंसिल के चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है.


संसद में कहा था- जल्द आऊंगा लद्दाख 


अविश्वास प्रस्ताव पर जब राहुल गांधी संसद में बोल रहे थे. तब उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की बात करते हुए कश्मीर तक की यात्रा का ज़िक्र किया था तो लद्दाख के सांसद ने लद्दाख न आने की बात कही थी जिस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया था कि जल्द ही वहां भी आऊंगा.


यह भी पढ़ें


Rahul Gandhi New Home: 12 तुगलक लेन नहीं, 7 सफदरजंग हो सकता है राहुल गांधी का नया घर, जानें इसके बारे में सबकुछ