जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ बारामूला के मालवाह इलाके में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के 3 जवान जख्मी हो गए. इस दौरान एक नागरिक के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है. 


बारामूला में मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकिवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "मुठभेड़ का सटीक स्थान मालवाह क्षेत्र है. शुरुआती गोलीबारी में, 3 सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आईं हैं. ऑपरेशन जारी है.






बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़


जानकारी के मुताबिक जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के छिपने वाली जगह पर पहुंचे तो अचानक गोलीबारी होने लगी. सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आ गए जिसमें 3 जवानों को मामली चोट आई है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बडगाम पुलिस और सेना स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम कर रही है. फिलहाल दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है. 


ये भी पढ़ें:


क्या अंसार के कहने पर जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा? क्या है इसके पीछे का असल खेल? स्टिंग ऑपरेशन में जानें चश्मदीदों की जुबानी


कर्नाटक में दंगाइयों के खिलाफ होगी दिल्ली जैसी कार्रवाई, गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दिए संकेत