कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को संकेत दिया कि राज्य सरकार दंगों में संलिप्त लोगों के खिलाफ दिल्ली में की गई कार्रवाई जैसा कठोर कदम उठाने पर विचार कर रही है. जहां कथित तौर पर दंगाइयों से जुड़े ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वह इस सिलसिले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ चर्चा करेंगे.


दिल्ली के एक इलाके में हिंसा में संलिप्त रहे लोगों से कथित तौर पर संबद्ध ढांचों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किए जाने के विषय में पूछे जाने पर ज्ञानेंद्र ने कहा , "इस बारे में सोचा जा रहा है, मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि उस तर्ज पर सोचा जा रहा है. हमें दंगों में शामिल रहने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी होगी." उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि नियम-कानून उन पर लागू नहीं होते हैं, उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि दिल्ली के जहांगपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया है. इनमें से कुछ ढांचे कथित तौर पर दंगाइयों से संबद्ध थे. दरअसल शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में हिंसक झड़प हुई थी. यह सवाल किए जाने पर कि उत्तर प्रदेश में अनुमति के बगैर धार्मिक जुलूस निकालने के खिलाफ राज्य प्रशासन के आदेश की तर्ज पर क्या कर्नाटक सरकार भी फैसला करेगी, गृह मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ इस पर चर्चा करेंगे. उल्लेखनीय है कि धार्मिक उत्सवों के दौरान कुछ राज्यों में हिंसा होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अनुमति के बगैर कोई धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाए.


इसे भी पढ़ेंः
DDMA Meeting: दिल्ली में फिर पैर पसार रहा है कोरोना! जानिए सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुले रहेंगे या नहीं


महाराष्ट्र: BEST की एप्पलीकेशन 'चलो' में उर्दू भाषा को शामिल करने की मांग, सपा विधायक ने आदित्य ठाकरे को लिखा पत्र