नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिणाम निराशाजनक है लेकिन भारतीय टीम ने अच्छा संघर्ष किया.


पीएम मोदी ने कहा, ''टीम इंडिया की लड़ाई की भावना को अंत तक देखना अच्छा लगा लेकिन हम मुकाबला नहीं जीत पाए इसका दुख है. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी की, जिस पर हमें बहुत गर्व है. जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं. टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''





रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा.


भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया. जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिये 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक बनाये रखा. भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिये और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. भारत 49 .3 ओवर में 221 रन पर सिमटा.