नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बीते रोज़ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर शायराना अंदाज़ में तंज़ कसा, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सामने आए और उन्होंने भी ट्विटर पर राहुल को शायरी के ज़रिए ही जवाब दिया, लेकिन सरकार और विपक्ष की शेरों-शायरी का ये दौर यहीं नहीं थमा. रक्षा मंत्री के ट्वीट के बाद कांग्रेस एक बार फिर शायरी के ज़रिए ही उनपर हमला बोला है.


राजनाथ सिंह के ट्वीट पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, "आदरणीय राजनाथ जी, सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं, हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं, कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब, हम हिंदुस्तान हैं, लाल आंख का अंजाम पूछते हैं. सादर, समस्त भारतवासी."



सुरजेवाला के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी राजनाथ सिंह पर हमला बोला गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा, "एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है. "सवालों" की आंच हो तो हवा कीजै, "सवाल" ही जब आंच हो तो "कड़ी निंदा" कीजै.."



आपको बता दें कि शेरों-शायरी के ज़रिए हमला करने का ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश की. उन्होंने ट्वीट किया, "सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है."



राहुल के इस ट्वीट का जवाब राजनाथ सिंह ने दिया. उन्होंने लिखा, "मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है. ‘ ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै.."



इसके अलावा बीते रोज़ राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए 'महाराष्ट्र जनसंवाद रैली' को संबोधित करने के दौरान विपक्षी दलों की तरफ से चीन को लेकर जारी विवाद पर सफाई मांगे जाने पर कहा, ''हम किसी के मान, सम्मान पर न चोट पहुंचाते हैं और न अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त कर सकते हैं, ये हमारा चरित्र रहा है.''


राजनाथ सिंह ने विपक्ष से कहा था, ''...इसलिए विपक्ष को कहता हूं कि भारत-चीन मामले पर हमें ज्यादा समझाने की कोशिश मत कीजिए.''