नई दिल्ली: सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में कमी आई है. ऐसी घटनाएं साल 2016 में 2,808 थीं जो इस साल नवंबर तक घट कर 1,198 रह गईं. गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया "जम्मू कश्मीर में साल 2016 में पथराव की 2,808 घटनाएं हुई थीं. लेकिन इस साल नवंबर तक पथराव की 1,198 घटनाओं की खबर आई. राज्य में पथराव की घटनाओं में कमी आई है."


उन्होंने एक और सवाल के लिखित जवाब में बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार की मदद करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पर्याप्त जवानों को जम्मू कश्मीर में तैनात किया गया है.


हंसराज अहीर ने बताया "सुरक्षा बलों की तैनाती के स्तर का खुलासा करना उचित नहीं होगा."