Ideas of India Summit 2023 Highlights: MCD सदन में हुई मारपीट पर सीएम केजरीवाल बोले, 'लड़ते क्यों हैं, मिलकर काम क्यों नहीं कर सकते'

Advertisement

Ideas of India Summit 2023 Live: एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट का दूसरा एडिशन मुंबई में चल रहा है. इसमें लिज ट्रस, भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल जैसी नामी हस्तियों ने अपने विचार रखे.

ABP Live Last Updated: 24 Feb 2023 11:11 PM
जोशना चिनप्पा भी हैं चक दे इंडिया की दीवानी...

भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने एबीपी के मंच से कहा कि उन्हें भी चक दे इंडिया मूवी बेहद पसंद है. इसके साथ ही मैरीकॉम मूवी भी उनकी पसंदीदा मूवीज में से एक है. विनेश फोगाट ने भी अपनी फेवरेट मूवी के बारे में बताया उन्होंने कहा कि चेक दे इंडिया और उसके बाद मैरीकॉम उनकी पसंदीदा मूवी है. 

Continues below advertisement
सुशीला चानू को पसंद है मूवी चक दे इंडिया...

एबीपी के मंच पर महिला खिलाड़ियों नें अपने फेवरेट खेल से लेकर मूवी के बारे में भी बताया. हॉकी खिलाड़ी सुशीला चानू ने कहा कि मेरी पहली पसंदीदा मूवी चक दे इंडिया है. इस मूवी को कितने बार भी देख लूं मन नहीं भरता है. इसे देख बहुत इमोशनल हो जाती हूं. इसके अलावा मुझे दंगल मूवी भी पसंद है. 

बैकग्राउंड

Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क (ABP Network) शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यक्रम 'आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023' (Ideas of India Summit 2023) का आयोजन कर रहा है. यह इस समिट का दूसरा एडिशन होगा, जो 24-25 फरवरी को मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित होगा. कार्यक्रम में तमाम मशहूर हस्तियां एक ही मंच पर अपने विचार रखेंगी. इस साल सम्मेलन की थीम 'नया इंडिया: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट' रखी गई है.


एबीपी का यह सालाना शिखर सम्मेलन हर साल नए भारत की अवधारणा और विचारों को साथ लेकर आता है. आइडियाज ऑफ इंडिया समिट ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव का दौर चल रहा है. 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे हो रहे हैं. अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे वक्त में एबीपी का यह शिखर सम्मेलन देश के कई सवालों का जवाब देगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत इस समय इतिहास में कहां खड़ा है, महामारी के बाद के बदलाव, नई कॉर्पोरेट संस्कृति जैसे विषयों पर बात होगी. 


इस कार्यक्रम में ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस, इन्फोसिस के संस्थापक और अध्यक्ष नारायण मूर्ति, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे, पंजाब के सीएम भगवंत मान हिस्सा लेंगे. 


बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी सम्मेलन में शामिल होंगे. इसमें अमान, आशा पारेख, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, संगीत जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के मंच से नये भारत को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा अमिताव घोष और देवदत्त पटनायक जैसे प्रख्यात लेखक भी मंच शेयर करेंगे.


एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 को ABP Live You Tube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सत्र एबीपी नेटवर्क के चैनल पर भी प्रसारित किए जाएंगे.


आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के ताजा अपडेट और हाइलाइट्स को एबीपी लाइव के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है. faceboktwitterinstagram

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.