Omicron Variant Third Case in India: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का तीसरा मामला मिला है, वहीं दुनिया के करीब 38 देशों में ये वेरिएंट फैल चुका है. राज्य सरकारों की एहतियाती तैयारियों के बीच गुजरात में एक 72 साल के बुजुर्ग ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक वो जिम्बाम्बे से लौटे हैं. नए वेरिेएंट की देश में एंट्री के साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी की बात हो रही है. इन सबके बीच एक शब्द और है जो चर्चा की वजह बना हुआ है. ये शब्द 'हाइब्रिड इम्यूनिटी'. यहां हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हाइब्रिड इम्यूनिटी क्या है? ये कोरोना से लोगों को महफूज रखने में कैसे मदद कर सकती है. क्या हाइब्रिड इम्यूनिटी ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ भी कारगर होगी.
भले ही ओमिक्रोन वेरिएंट इस वक्त दुनिया में दहशत की वजह बना हुआ हो, लेकिन कहा जा रहा है कि ये डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा घातक नहीं है. ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी सामने नहीं आया है, जो अस्पताल में गंभीर संक्रमण झेल रहे हैं. भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद CSIR ने कहा है कि भारतीयों में कोरोना के खिलाफ हाइब्रिड इम्यूनिटी मिली है और ये देश के लिए सकारात्मक बात है.
जानें क्या है हाइब्रिड इम्यूनिटी
देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बीबीनगर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विकास भाटिया के मुताबिक कोविड में हाइब्रिड इम्युनिटी का अर्थ है, संक्रमण के दौरान और टीकाकरण दोनों के जरिए हासिल (कंबाइन्ड) इम्यूनिटी. जब दोनों तरह की इम्यूनिटी मिल जाती है तो ये हाइब्रिड इम्यूनिटी कहलाती है. उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए बताया है कि जो लोग कोविड के संपर्क में आए हैं, उनमें कोविड के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सकती है. हो सकता है कि उन्हें वैक्सीनेशन भी मिला हो. ऐसे में ये दोनों तरह की इम्यूनिटी मिलकर ही हाइब्रिड इम्यूनिटी बनाती हैं.
क्या ओमिक्रोन वेरिएंट से जीतेगी हाइब्रिड इम्यूनिटी
दरअसल अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट के डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा घात होने के सबूत नहीं मिले हैं. CSIR के तरुण अगवाल के मुताबिक काफी दिनों से भारत में दूसरे देशों से कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि भारत में हाइब्रिड इम्यूनिटी है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर में 2/3 जनता को कोरोना हुआ था. जिसके बाद वैक्सीनेशन ड्राइव चली और ऐसे लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी पैदा हुई है.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना के Omicron वेरिएंट का तीसरा केस, जिम्बाब्वे से गुजरात लौटे बुजुर्ग निकले संक्रमित
ये भी पढ़ें- Omicron Variant: ओमिक्रोन के खतरे से निपटने के लिए मुंबई तैयार, 5 पॉइंट में समझिए Quarantine के नए नियम