अहमदाबाद: गुजरात में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 2012 के विधानसभा चुनावों की तुलना में कम महिलाओं को मुकाबले में उतारा और नयी विधानसभा में उनकी संख्या घट गयी है.


इस बार 13 महिलाएं - बीजेपी से नौ और कांग्रेस से चार, विधानसभा के लिए निर्वाचित हुयीं जबकि 2012 में 16 महिलाएं चुनी गयी थीं .


बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में क्रमश: 12 और 10 महिलाओं को उतारा था.


वर्ष 2012 के चुनाव में दोनों मुख्य दलों ने 33 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी ने 19 को और कांग्रेस ने 14 को चुनावी मुकाबले में उतारा था. विजेताओं में 12 बीजेपी से और चार कांग्रेस से थीं.