Ghulam Nabi Azad on Article 370: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से हाथ मिलाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने अनुच्छेद-370 को निरस्त करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला. 


नेशनल कॉन्फ्रेंस कर रही वंशवादी राजनीति- आजाद


जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने उनके प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में सीटें जीती थीं. उन्होंने कहा, "अब एनसी, कांग्रेस, पीडीपी एक साथ आ गई और वे आरोप लगाते हैं कि हम केवल वोटों का बंटवारा करते हैं. एनसी-कांग्रेस-पीडीपी, बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हो गए हैं." उन्होंने वंशवादी राजनीति को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस की भी आलोचना की.






जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को हमने बनाया- आजाद


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''दिल्ली में कांग्रेस मैं ही जिताकर देता था. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को हमने बनाया. उनको लगता है कि ये चला गया तो अब जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का नामोनिशान खत्म हो जाएगा, इसलिए वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हां में हां मिलाने लगे. जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का एक नेता नहीं था. आज तीनों एक हो गए. चोर-चोर मौसेरे भाई और इल्जाम हम पर लगाएंगे."


पीडीपी पर निशाना साधा


उन्होंने कहा, "सिर्फ एक आदमी ने राज्यसभा में अनुच्छेद-370 पर बोला. दूसरी पार्टियों के सांसदों ने क्यों नहीं बोला? वो बीजेपी वाले हैं कि मैं बीजेपी वाला हूं." पीडीपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की हुकुमत में मैं मंत्री नहीं था, वो थे. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को पीडीपी लाई. 


नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "एनसी वाले सोच रहे थे कि गुलाम नबी आजाद दिल्ली में है तो उनकी तीसरी जेनरेशन भी यहां राज करती, चौथी की भी तैयारी थी. अब ये कहां से आ गया, अब ये हमारे पर काटेगा, इसलिए उन्होंने मेरे खिलाफ गलत सूचना अभियान चलाया."


गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस छोड़ने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी का गठन किया था. 


ये भी पढ़ें:  भूपेश बघेल पर ED के दावों पर जयराम रमेश का वार, 'पीएम मोदी पहुंचा रहे कांग्रेस नेताओं की छव‍ि को नुकसान, ये स‍िर्फ इलेक्‍शन ड्रामा'