Assembly Elections-2023: देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हो रही है. कांग्रेस नेताओं पर हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पार्टी नेताओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए इस रास्ते को अपनाने का आरोप लगाया.
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार (3 नवंबर) को दावा किया कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक शख्स का बयान दर्ज किया है. उसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक (Promoters) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं. ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है.
'कांग्रेस नेताओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने को पीएम ने चलाया आखिरी शस्त्र'
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''एक्स'' पर लिखा, ''छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निश्चित हार की संभावनाओं को देखते हुए, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेताओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए अपना आखिरी और एकमात्र बचा हुआ हथियार - ईडी - मोदीस्त्र चला दिया है.''
'जनता जानती है, यह सब चुनावी नाटक है'
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता कांग्रेस पार्टी का कवच है. पीएम मोदी की धमकियां वोटरों के संकल्प को और मजबूत करेंगी. मतदाता जानते हैं कि यह केवल और केवल चुनावी नाटक है जो बीजेपी की हताशा को दर्शाता है.
वहीं, ईडी के दावों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसी की इज्जत उछालना आसान है. मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी को मारपीट कर ऐसा बुलवा दो. इससे बड़ा मजाक क्या होगा?
यह भी पढ़ें: 'गरीब आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करवा रही कांग्रेस सरकार', छत्तीसगढ़ में अमित शाह का वार