गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक कार्टन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. घटना कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया की है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी है हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग आसपास के इलाकों में भी फैल रहा है. इस घटना में मौके पर कई गाड़ियां जल कर खाक हो गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे.






आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारण करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है. हालांकि अभी तक यह भी जानकारी सामने नहीं है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला गया है फंसे हुए हैं.


आग की लपटें इतनी ऊपर तक उठी रही थीं कि कई किलोमीटर दूर से आसमान में इसका धुआं दिख रहा था. बता दें कि कविनगर इंडस्ट्रियल इलाके में सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं. माना जा रहा है कि आग लगने के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.


महाराष्ट्र में 18+ वालों को फिलहाल कोवैक्सीन नहीं, बची वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लिए इस्तेमाल होगी