नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एक बार फिर खराब सेहत के कारण एम्स में भर्ती है. पेट में दर्द की शिकायत के बाद छोटा राजन को एम्स में भर्ती कराया गया है. छोटा राजन विभिन्न मामलों में केंद्रीय कारागार तिहाड़ में सजा भुगत रहा है और उसके खिलाफ अनेक मामलों की जांच अभी भी जारी है.



जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन को पेट में दर्द की शिकायत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. मंगलवार को छोटा राजन को एम्स में भर्ती करवाया गया था और अभी भी एम्स में है.


पेट में दर्द के कारण करवाया भर्ती


जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया, ‘राजन को पेट में दर्द की तकलीफ होने पर मंगलवार को एम्स में भर्ती कराया गया. उसे आज अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की संभावना है. हालांकि उसे छुट्टी देने से संबंधित कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.’


पहले भी कराया था अस्पताल में भर्ती


राजन (61) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 24 अप्रैल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे स्वस्थ होने के बाद वापस जेल भेज दिया गया था. राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद से उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद है.


यह भी पढ़ें: PoK में चुनाव पर भारत ने जताया कड़ा एतराज, कहा- इलेक्शन अवैध, इलाके को खाली करे पाकिस्तान