साल 2000 में रिलीज हुई बतौर हीरो रितिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' का टाइटल सॉन्ग और अन्य गीत लिखनेवाले जाने-माने गीतकार इब्राहिम अश्क का आज मुम्बई में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. इब्राहिम अश्क की छोटी बेटी मुसफा खान ने कोरोना से पिता की मौत होने की पुष्टि की. उन्होंने  एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनका निधन मुंबई से सटे मीरा रोड में स्थित मेडीटेक मल्टीस्पेशियालिट अस्पताल में शाम 4.00 बजे हुआ.


मुसफा खान ने कहा, "शनिवार की सुबह पापा को काफी खांसी आ रही थी और खून की उल्टियां हो‌ रहीं थीं. ऐसे में हमने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी जांच से उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. वो पहले से ही हार्ट के मरीज भी थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी तबीयत बिगड़ती लगी गई और आज उन्होंने अस्पताल में दम तोड़‌ दिया. कल सुबह 9 बजे उन्हें मीरा रोड के ही एक कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा."


उल्लेखनीय है कि 70 साल के इब्राहिम अश्क ने 'कहो ना प्यार है' के अलावा 'कोई मिल गया', 'कृष', 'वेलकम' 'ऐतबार', 'जानशीन', 'ब्लैक ऐंड वाइट', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' 'बॉम्बे टू बैंकॉक' जैसी ढेरो फिल्मों गाने लिखकर लोकप्रियता अर्जित की थी.


मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जन्मे इब्राहिम अश्क फिल्मों के लिए गीत लिखने के अलावा एक उम्दा शायर और एक लेखक के तौर पर भी अपनी पहचान रखते थे. उन्होंने अपने‌ करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की थी. उन्होंने 'डेली इंदौर समाचार' नामक अखबार में काम करने के अलावा कई पत्रिकाओं के लिए भी काम किया था.


Coronavirus: मुंबई में कोरोना के 7895 नए मामले, BMC ने UAE से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दी ये छूट