Mumbai Corona Update: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए जारी दिशा-निर्देश में संशोधन किया है. अब मुंबई में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात दिवसीय होम क्वारंटीन और आगमन पर आरटी-पीसीआर ( RT-PCR) जांच में छूट दे दी गई है. 


संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के यात्रियों के लिए कोई और विशेष दिशा-निर्देश नहीं है. पहले 7 दिन होम क्वारंटीन और आरटी-पीसीआर यात्रियों के लिए अनिवार्य था. संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले यात्रियों को जोखिम वाले देशों के अलावा अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू समान दिशा-निर्देशों के अधीन किया जाएगा. ये निर्देश 17 जनवरी से लागू होंगे.


मुंबई में आज कोरोना से 11 लोगों की मौत


मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 7,895 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में आज 21,025 मरीज डिस्चार्ज हुए. कोरोना के 7,895 मरीजों में से 688 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं. 38,127 बेड में 5,722 बेड फिलहाल इस्तेमाल में हैं. मुंबई में अभी 54 इमारतें सील की गई हैं, जबकि आज एक भी एक्टिव कंटेनमेंट जोन नहीं है. मुंबई में आज 57,534 लोगों की टेस्टिंग की गई. एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 60,371 है.


टेस्टिंग के आंकड़े में 16 हजार तक की गिरावट


वहीं, जनवरी महीने के पहले दो हफ्तों तक बीएमसी (BMC) की तरफ से रोजाना औसतन 70 हजार के करीब टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन बीते एक हफ्ते के आंकड़े यह बताते हैं कि टेस्टिंग के आंकड़े में 16 हजार तक की गिरावट दर्ज की गई है. बीएमसी की तरफ से रोजाना जारी किए जाने वाले सरकारी आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि बीएमसी की ओर से टेस्टिंग और ट्रेसिंग में कमी है.


मुंबई में एक तरफ जहां टेस्टिंग और ट्रेसिंग में कमी की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर में इजाफा हुआ है. आंकड़ों के लिहाज से बीते छह महीने में शहर में कोरोना से सबसे ज्यादा मृत्यु दर्ज की गई है.


मुंबई में बीते एक सप्ताह का टेस्टिंग आंकड़ा-


10-जनवरी-2022


कुल टेस्टिंग- 59,242
पॉजिटिव- 13,648
मौत- 05


11-जनवरी-2022


कुल टेस्टिंग- 62,097
पॉजिटिव- 11,647
कुल मौत- 02


12-जनवरी-2022


कुल टेस्टिंग- 67,339
मरीज- 16,420
मौत- 07


13- जनवरी-2022


कुल टेस्टिंग- 63,031
पॉजिटिव -13702
मौत-6


14-जनवरी-2022


टेस्टिंग-54,924
पॉजिटिव- 11,317
मौत- 09


15-जनवरी-2022


टेस्टिंग- 54,558
पॉजिटिव-10,661
मौत- 11


16-जनवरी-2022


टेस्टिंग- 57,534 
पॉजिटिव-  7,895
मौत- 11 


महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर गौतम भंसाली के मुताबिक, सरकार की तरफ से कोरोना टेस्टिंग में कोई कमी नहीं है. लोग टेस्टिंग कई तरीकों से करा रहे हैं. टेस्टिंग के लिए कोरोना सेल्फ टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में भी लोग बड़ी संख्या में टेस्टिंग करवा रहे हैं.


'बुजुर्ग-बीमारियों से ग्रसित लोगों की मौत'


उन्होंने कहा, "जहां तक मौत के आंकड़ों में इजाफे की बात है, तो शहर में कोरोना से ऐसे लोग मर रहे हैं, जो कोरोना के अतिरिक्त किसी अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं. मरने वाले लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं या फिर ऐसे लोगों की मौत हो रही है, जिन्होंने कोरोना की एक भी डोज नहीं ली है." डॉक्टर भंसाली के मुताबिक, मुंबई में तीसरी लहर अपने अंत की तरफ है, संक्रमित मरीजों के मामले में मुंबई ने अपना पीक देख लिया है.


ये भी पढ़ें- 


Goa Election 2022: केजरीवाल बोले- किसी को बहुमत नहीं मिला तो दूसरी पार्टियों से करेंगे गठबंधन, जनता से किए ये 13 वादे


Watch: बेबस देखता रहा म्यूजिशियन, तालिबान ने आग के हवाले कर दिया उसका वाद्ययंत्र