दुबई समेत खाड़ी देशों में जाने के इच्छ़ुक जम्मू-कश्मीर के नागरिक अब सीधे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ करेंगे. यात्रियों को अब दिल्ली, अमृतसर या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. इससे न सिर्फ उनका समय और पैसा बचेगा बल्कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन व अन्य कारोबारी गतिविधियां भी इससे लाभान्वित होंगी.


निजी क्षेत्र के प्रमुख विमान कंपनी गो फर्स्ट (गो-एयर) 23 अक्टूबर से श्रीनगर-शारजाह के बीच विमान सेवा शुरू करने जा रही है. कश्मीर घाटी के लगभग 40 हजार लोग यूएई में काम करते हैं. गो एयर से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात 8.25 बजे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान शारजाह के लिए उड़ान भरेगा. तीन घंटे बाद वह शारजाह हवाई अड्डे पर यात्रियों को उतारेगा. रविवार 24 अक्टूबर को रात 12.25 बजे शारजाह से यात्रियों को लेकर जी84095 उड़ान भड़ेगी और श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 6.20 बजे उतरेगी.


एकतरफा किराया होगा इतना


श्रीनगर से सीधी विमान सेवा न होने के कारण मौजूदा समय में दुबई, शारजाह समेत खाड़ी देशों में जाने वाले स्थानीय यात्रियों को करीब 12 से 15 घंटे यात्रा में खपाने पड़ते हैं. अब यह दूरी महज चार घंटे तक सिमट जाएगी. इसके अलावा यह सस्ता भी है. एकतरफा किराया लगभग 12 हजार रुपये रहेगा जो कई बार इससे भी कम होगा. संबंधित अधिकारियों के अनुसार, शारजाह-श्रीनगर विमान सेना को जल्द ही सप्ताह में दो बार किया जाएगा. 


12 साल बाद श्रीनगर से होगी सीधी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा


श्रीनगर एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 12 साल बाद श्रीनगर से कोई सीधी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. बीते माह कश्मीर के दौरे पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय लोगों को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जल्द शुरू करने का यकीन दिलाया था. उन्होंने श्रीनगर हवाई अडडे के टर्मिनल को को 25 हजार वर्ग मीटर से बढ़ाकर 63 हजार वर्ग मीटर तक विस्तार देने और इस पूरी योजना पर करीब 1500 करोड़ की राशि खर्च किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.


यह भी पढ़ें.


Multibagger Penny Stock: 5 रुपये से 42 रुपये तक, FY22 में 700% से अधिक बढ़ गया ये स्टॉक


G20 Summit: जी20 और जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में शरीक होने इटली और यूके के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी