पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनाये जाने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में विकास सिर्फ वही सरकार कर सकती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले. बिना उनके बिहार का विकास नहीं हो सकता है.


फडणवीस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पहली बार बिहार मे काम कर रहा हूं. यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगी. बिहार सरकार के पीछे मोदी जी हैं. यहां डबल फोर्स काम कर रहा है, इसलिए हम ज़रूर जीतेंगे. बिहार में एनडीए बहुत अच्छा काम कर रही है. आत्म निर्भर भारत पैकेज देश को कोरोना से बाहर निकालने में बड़ा काम करेगी. किसानो के लिए लगातार मोदी सरकार काम कर रही है. वही सरकार बिहार को आगे ले जाएगी जो मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी.


पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए का साथ देगी. बिहार के युवाओं का भविष्य मोदी जी के साथ ही आगे बढ़ेगा. बिहार में सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार के विकास को लेकर बहुत काम किया है. अगर लालू प्रसाद के शासनकाल से इसकी तुलना करें तो जो आकंड़ा आएगा, वो विकास की गाथा बताएगा.


सुशांत चुनावी मुद्दा नहीं- फडणवीस


सुशांत सिंह राजपूत को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार चुनाव का मुद्दा सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैं. वह बिहार और पूरे भारत के बेटे थे. इस तरह से उनकी मृत्यु के बाद अलग अलग तथ्य बाहर आने शुरू हो गए तो देश के आम आदमी को लगा कि इसकी जांच होनी चाहिए. इसी के कारण अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जो ड्रग का एंगल आया है, उसमें कई चीजें सामने आएगी.


इसके अलावा उन्होंने कंगना और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद पर भी खुलकर बयान देते हुए कहा कि कंगना रनौत लगातार अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठा रही थी और इस केस के बारे में बोल रही थी. महाराष्ट्र की सरकार ये भूल गई है कि उसे कोरोना से लड़ना है, लेकिन वो कंगना के ऑफिस तोड़ने में लगी हुई है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने चिराग पर कहा कि एनडीए में सब ठीक है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक हो जाएगा. अलग-अलग दलों की अपनी-अपनी विचारधारा होती है. एनडीए मजबूती के साथ चुनाव में जाएगा. सारी दिक्कतों को बैठकर सुलझा लेंगे. एनडीए से कोई नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें-


सुशील मोदी ने लालू पर साधा निशाना, कहा- रघुवंश सिंह RJD के कर्ण थे उनके जाने से धर्मयुद्ध हार गए