Sanjay Raut on Eknath Shinde: चुनाव के नतीजों के 11 दिनों के बाद गुरुवार (5 दिसंबर, 2024) को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके बाद अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली, लेकिन शपथ ग्रहण के दौरान एकनाथ शिंदे ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर संजय राउत और उद्धव ठाकरे के जख्म हरे जरूर हो गए होंगे. शपथ लेते समय एकनाथ शिंदे ने सबसे पहले हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को नमन किया. इसके बाद शिंदे ने आनंद दिघे का स्मरण किया और उसके बाद देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद किया.
देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद देने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को साइडलाइन कर दिया है. संजय राउत ने शपथ ग्रहण से पहले बयान दिया था कि शिंदे का समय खत्म हो गया है. वो केवल दो साल का ही था. उनकी जरूरत पूरी हो गई है और शिंदे को फेक दिया गया है. अब वो राज्य में कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. भाजपा वाले शिंदे की पार्टी को भी तोड़ सकते हैं. ये लोग जिनके साथ काम करते हैं उनकी पार्टी तोड़ देते हैं.
महायुति को लेकर क्या बोले संजय राउत
संजय राउत ने ये भी कहा था कि नतीजे आने के 15 दिन बाद भी भाजपा वाले सरकार नहीं बना पा रहे थे. इसका मतलब साफ है कि महायुति में कुछ गड़बड़ है और कल से गड़बड़ दिखने भी लगेगी, लेकिन शपथ के दौरान बाला साहेब ठाकरे और पीएम मोदी का नाम लेकर शिंदे ने राउत और उद्धव ठाकरे के जख्मों को और हरा कर दिया है.
जब शिंदे ने की थी बगावत
बात है 20 जून 2022 की, जब बगावत का दौर शुरू हुआ था. महाराष्ट्र विधान परिषद की वोटिंग के तुरंत बाद एकनाथ शिंदे शिवसेना के संपर्क से बाहर हो गए थे. शिंदे के साथ शिवसेना के 11 विधायक सूरत चले गए. इसके बाद 21 जून 2022 को विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका के चलते उद्धव ठाकरे ने विधायकों की बैठक बुलाई. इसके बाद शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता पद से हटाया गया. फिर हुआ शक्तिप्रदर्शन… 22 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने असम के गुवाहाटी से 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया और फिर शिंदे को बागी खेमे ने शिवसेना विधायक दल का नेता घोषित किया.
ठाकरे से इस्तीफे के 24 घंटे बाद शिंदे ने ली थी सीएम पद की शपथ इसके बाद उद्धव ठाकरे सीएम आवास से अपनी निजी बंगले मातोश्री में शिफ्ट हो गए और 29 जून को 2022 को टाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक 24 घंटे के बाद शिंदे सीएम बने और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम बने.
यह भी पढ़ें- डब्बे वाले से लेकर मुस्लिम महिलाओं तक... देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये खास मेहमान