नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज लगातार 51वां दिन जारी रहा. इस बीच एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने देश का मूड जाना है. लोगों से सवाल किया गया कि क्या 'किसान आंदोलन से सरकार को नुकसान होगा ?'


52 फीसदी लोगों का कहना है कि हां केंद्र सरकार को नुकसान होगा. वहीं 34 फीसदी लोगों का मानना है कि किसान आंदोलन से सरकार को नुकसान नहीं होगा. 14 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.



सर्वे में लोगों से पूछा गया कि पीएम के काम से कितने संतुष्ट हैं? 71 फीसदी लोगों ने कहा कि हम पीएम मोदी के काम से खुश हैं. वहीं 26 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से असंतुष्ट दिखे. 3 फीसदी लोगों ने कहा कि कुछ नहीं कह सकते.


साल 2021 में पहला सर्वे है. ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. सर्वे के सवालों का जवाब पिछले 12 हफ्तों में लिए गए हैं.


Desh Ka Mood: जानिए तमाम मुद्दों पर क्या है 'देश का मूड'


Desh Ka Mood : सबसे अच्छे और सबसे खराब मुख्यमंत्री कौन हैं? जानिए क्या है जनता की राय