National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में एक तरफ जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी की तरफ से पूछताछ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से भारी प्रदर्शन किया जा रहा है.


वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर एक्शन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर केन्द्र सरकार के इशारे पर काम करने और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया.



कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप


सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से गुंडागर्दी की जा रही है. यह आपराधिक कृत्य है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका हिसाब देना होगा. सुरजेवाला ने कहा कि हम एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं. इसके साथ ही, अनुशानात्मक जांच शुरु की जाए. उन्होंने कहा कि आज सभी कांग्रेस के नेता की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. कल देश के सभी राजभवनों का घेराव किया जाएगा और परसों जिला स्तर पर जोरदार प्रदर्शन होगा.






सुरजेवाला बोले- सब याद रखा जाएगा


पुलिस एक्शन पर रणदीप सुजरेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आतंक और अत्याचार का ये नंगा नाच, पूरा देश देख रहा है. मोदी जी, अमित शाह और दिल्ली पुलिस सनद रहे, सब याद रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सीएम,सांसद,पूर्व केंद्रीय मंत्री,वरिष्ठ नेताओं और महिलाओं पर जुल्म ढाने के बाद, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुख्यालय में पुलिस घुसाकर हमला करा दिया.






150 लोग हिरासत में लिए गए


इधर, दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटने के आरोप को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल लॉ एंड आर्डर डीपी हूडा ने कहा कि आज भी कुछ कुछ जगह पर कांग्रेस के कार्यकर्ता आए हैं, कुछ लोग हमारे कहने के बाद भी नहीं माने. 150 लोगों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन में 800 के करीब अब तक हिरासत में लिए गए हैं. हूडा ने बताया कि कांग्रेस के अधिकारियों को हमने कहा था कि अगर आप प्रदर्शन करना चाहते है तो जंतर-मंतर जा सकते हैं लेकिन उनकी तरफ से मांग नहीं मानी गई. ये जो भी उनके आरोप है वो गलत है. जो भी उनके वरिष्ठ नेताओं को जिनकी लिस्ट दी थी उनको हमने इजाजत दी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोई लाठीचार्ज नहीं किया है.


ये भी पढ़ें: Congress Protest: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा - हंगामा कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश