ईद (Eid 2022) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय के कड़े रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और कहीं भी अनावश्यक भीड़ जमा न होने दी जाए. सभी जिलों के तमाम बड़े अधिकारी अपने-अपने जिलों में गश्त करेंगे. पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर संख्या बढ़ाई है. 


उत्तर पूर्वी दिल्ली, जहांगीरपुरी, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की कुछ जगहों समेत अनेक जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. अलर्ट में हुड़दंगियों पर खास निगाह रखने को कहा गया है. जहांगीरपुरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से इस तरह की घटनाएं भविष्य में ना होने के निर्देश दिए थे.






जामा मस्जिद इलाके में दिखी भीड़


दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में दो साल बाद ईद से पहले रविवार शाम खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली. स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों के लोग जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में खाने-पीने की चीजें, कपड़े और जूते खरीदने के लिए दुकानों पर जमा थे.


चितली कबर बाजार में एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, 'पिछले दो सालों में लोग कोविड महामारी के कारण ईद नहीं मना सके. इस साल अधिकांश कोविड प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, इसलिए वे त्योहार के लिए सामान खरीद रहे हैं.' हालांकि दुकानदार ने यह भी कहा कि खरीदार उस तरह से पैसे खर्च नहीं कर रहे हैं, जैसे वे कोविड से पहले के समय में करते थे.


स्थानीय निवासी बुरहानुद्दीन ने कहा कि लोगों की ओर से रोजा तोड़ने के लिए खाने-पीने की सामग्री खरीदने के कारण भी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के नए मामलों में इजाफे के बावजूद कई दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी बिना मास्क पहने देखा गया.


दिल्ली सरकार ने कोविड से संबंधित लगभग सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं, लेकिन संक्रमण की संख्या में इजाफे को देखते हुए पिछले महीने मास्क लगाने के नियम को फिर से लागू किया गया है. सोमवार को चांद दिखने के बाद मंगलवार को ईद मनाई जा सकती है.


ये भी पढ़ें



Hanuman Chalisa Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच MNS ने मुंबई में लगाए चलो अयोध्या के पोस्टर, जून में अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे