लाउडस्पीकर बनाम हनुमान चालीसा विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार पर एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे लगातार हमला कर रहे हैं. रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी उन्होंने उद्धव सरकार को चुनौती दी थी. 


अब मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चलो अयोध्या के पोस्टर देखे गए हैं. जून के महीने में एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे अयोध्या का दौरा करेंगे. इस पोस्टर में लोगों से राज ठाकरे का समर्थन करने को कहा गया है. पोस्टर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर भी लगाए गए हैं. 


इससे पहले रविवार को राज ठाकरे ने फिर दोहराया था कि वह मस्जिदों पर से लाडस्पीकर हटाने के लिए दी गई तीन मई तक की समय सीमा को लेकर अडिग हैं. ठाकरे ने देर शाम रैली में कहा, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दी गई तीन मई की समय सीमा के बाद जो कुछ भी होगा, उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगा. राज ठाकरे ने कहा कि चार मई से सभी हिंदू मस्जिदों के ऊपर के लाउडस्पीकर से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाएं. 






उन्होंने कहा, 'अगर वे (मुसलमान) अच्छे से नहीं समझते हैं, तो हम उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखाएंगे.' उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का शोर धार्मिक, नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है.


ठाकरे ने कहा कि सभी लाउडस्पीकर (मस्जिदों के ऊपर) अवैध हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यह एक संगीत कार्यक्रम है जिसमें इतने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है? ठाकरे ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है, तो उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को ऐसा करने से क्या रोक रहा है.


वहीं महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि वह 'हिंदुत्व के नये पैरोकारों' की तरफ ध्यान नहीं देते. उन्होंने मनसे का नाम लिये बिना कहा कि पार्टी प्रयोग करके देख रही है कि उसके लिए क्या कारगर है. एक कार्यक्रम में ठाकरे ने बीजेपी पर बाल ठाकरे के जीते जी उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया, जब दोनों दल मिलकर राजनीति कर रहे थे.


उन्होंने कहा, आरोप लगता है कि शिवसेना वैसी नहीं रही जैसी बालासाहेब ठाकरे के समय थी. यह सही है. बालासाहेब भोले थे. मैंने खुद देखा है कि आपने समय-समय पर बालासाहेब को कैसे धोखा दिया है. इसलिए मैं आपसे थोड़ा चतुराई से पेश आ रहा हूं. मैं भोला नहीं हूं. वह हिंदुत्व की आड़ में आपके खेल की अनदेखी करते थे. लेकिन मैं नहीं करूंगा.


ये भी पढ़ें:


Hyderabad: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी के कैंपस दौरे पर लगाई रोक, कांग्रेस ने लगाया राजनीति का आरोप


Hanuman Chalisa Row: रैली से राज की उद्धव सरकार को चुनौती, लाउडस्पीकर से अजान हुई तो होगा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने थमाया नोटिस