ED ने डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ED हेडक्वार्टर्स इन्वेस्टिगेशन यूनिट की जांच के बाद 34.26 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियां अस्थायी तौर पर अटैच कर दी है. ये संपत्तियां विशाल अग्रिहोत्री, तरुण श्रीवास्तव, हितेश अग्रवाल, धर्मेश राजनिकांत त्रिवेदी, श्रीनिवासन रामासामी, करण सोलंकी, धवल देवराज जैन और उनके परिवार से जुड़ी है.

Continues below advertisement

ED ने ये जांच मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी. जांच में सामने आया कि आरोपी कई कंपनियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को चलाते थे. इनमें V Money/VM Trading (M/s Standard Trades Ltd), 11Starss, Lotusbook247, 8 Stock Heights, Goldmine, Vertex, Gamebetleague, iBull Capital Ltd, Playbook, TargetFX, World777 जैसे नाम शामिल हैं. 

अवैध तरीके से निवेश कर खरीदी संपत्तियां

Continues below advertisement

इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन बेटिंग का धंधा चल रहा था. ED की जांच में पता चला कि इन प्लेटफॉर्म्स से जुटाए गए पैसों को फर्जी बैंक अकाउंट्स, हवाला नेटवर्क और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए इधर-उधर किया जाता था. इस पूरे नेटवर्क में निवेशकों और प्रतिभागियों से मोटी रकम वसूली जाती थी और बाद में उसे अवैध तरीके से निवेश कर संपत्तियां खरीदी जाती थी.

ED ने दिसंबर 2024, जून और जुलाई 2025 में इंदौर, भोपाल, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में छापे मारे थे. इन छापों में बड़ी मात्रा में रिकॉर्ड, डिजिटल डिवाइस, कैश, चांदी, सोना और क्रिप्टोकरेंसी जब्त किए गए थे. जांच के दौरान आरोपियों और अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए, जिनसे साफ हुआ कि इस अवैध कमाई को परिवार और कंपनियों के नाम पर लगाकर आलीशान संपत्तियां खरीदी गई.

कुल 58.39 करोड़ की संपत्ति अटैच और जब्त

इससे पहले भी ED ने इस मामले में 24.13 करोड़ रुपए की नकदी, लग्जरी घड़ियां, सोना-हीरे के गहने, बैंक अकाउंट्स और डिमैट होल्डिंग्स फ्रीज/जब्त किए थे. अब 34.26 करोड़ की संपत्ति और अटैच होने के बाद, इस केस में कुल मिलाकर 58.39 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच और जब्त हो चुकी है. ED के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है. 

ये भी पढ़ें:- Gen-Z आंदोलन ने कर दिया तख्तापलट... PM केपी शर्मा ओली के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिया इस्तीफा