एनडीए की ओर से समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन चुके हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 452 मत मिले. इस जीत के साथ ही वह देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को ट्विट कर बधाई दी.

Continues below advertisement


'एक्स' पर पोस्ट करते हुए खरगे ने कहा, 'उपराष्ट्रपति चुनाव में विजय प्राप्त करने पर श्री सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं. हम संयुक्त विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार श्री बी. सुदर्शन रेड्डी के प्रति उनके उत्साहपूर्ण और सिद्धांतबद्ध संघर्ष के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.'


'संसदीय परंपराओं के मूल्यों का पालन करेंगे नए उपराष्ट्रपति'


उन्होंने कहा, 'यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था, यह विचारधारा की लड़ाई थी, जिसने इस बात की पुष्टि की है कि हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्तावादी प्रवृत्ति वाली सरकारों पर अंकुश लगाना आवश्यक है. हमें उम्मीद है कि नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे.' 


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं झुकेंगे. वरीयता क्रम में दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद, उपराष्ट्रपति को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में स्वतंत्रता, निष्पक्षता और दृढ़ता को प्रतिबिंबित करने के लिए पुनर्जीवित किया जाना चाहिए.


जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को भी किया याद


खरगे ने ट्वीट कर कहा कि हमें यह भी याद रखना होगा कि इस चुनाव की आवश्यकता क्यों पड़ी. श्री जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के उद्घाटन के दिन ही अचानक इस्तीफा दे दिया था, जो अभी भी अस्पष्ट और अनौपचारिक रूप से हुआ है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, पारदर्शिता, जवाबदेही और संवैधानिक पदों के प्रति सम्मान हमारी संस्थाओं का मार्गदर्शन करते रहना चाहिए.


आपको बता दें कि नए उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को नई दिल्ली स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के बाद वोटों की गिनती की गई, जिसमें सीपी राधाकृष्णन की जीत हुई.


ये भी पढ़ें:- नेपाल में कैसे हुआ राजशाही का खात्मा, किसने किया रॉयल फैमिली का नरसंहार? जानें Gen-Z आंदोलन से पहले का इतिहास