Covid Cases in India: देश में कोरोना (Corona Cases) संक्रमण के मामले में उतार चढ़ाव जारी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 13,734 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि आज के मामले कल की तुलना में कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले यानी 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे वहीं 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज सामने आए थे. 


इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1,39,792 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए आंकड़े आने के बाद इस वायरस की चपेट में आकर जान गवांने वालों की कुल संख्या 5,26,430 हो गई है. यानी कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,430 पर पहुंच गया है. वहीं कुल रिकवरी 4,33,83,787 पर हो गया है.


राजधानी में संक्रमितों का हाल 


देश की राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1263 नए मामले आए हैं. इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं 13511 लोगों की जांच की गई. राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को हराया. होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 2977 रही। एक दिन में कोरोना के मामलों में 70 की कमी आई है. शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए थे.




महाराष्ट्र में कोरोना के 1,849 नए मामले







महाराष्ट्र में 1 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,849 नए मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 80,47,455 हो गए और मृतकों की संख्या 1,48,104 पर पहुंच गई. 





ये भी पढ़ें:


Nancy Pelosi Taiwan Visit: सिंगापुर पहुंची अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी, ताइवान दौरे की संभावना पर चीन-अमेरिका में बढ़ा तनाव


Britain: ब्रिटेन में पीएम पद के लिए रेस जारी, भारतवंशी ऋषि सुनक ने टैक्स को लेकर चला ये दांव