Arvind Kejriwal In Gujarat: गुजरात (Gujarat) के दौरे पर गये आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज राजकोट में एक जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान गुजरात के लोगों को दूसरी गारंटी भी दी. इस बार अरविंद केजरीवाल ने रोजगार (Employment) की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह गुजरात में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ. जिस दिन यह हादसा हुआ, उसके अगले दिन जो पीड़ित अस्पताल में भर्ती थे, मैं उन सब लोगों से मिलने के लिए गया था. उनसे बात करके बहुत दिल दुखी हुआ। मुझे पता चला है कि अभी तक शायद गुजरात के मुख्यमंत्री उनसे मिलने के लिए नहीं गए हैं.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में गैर कानूनी शराब का हजारों करोड़ रुपए का धंधा है. यह किसका धंधा है? गुजरात में इन लोगों ने कई सालों से नशाबंदी के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का गैर कानूनी धंधा कर रखा है. जो लोग अपने बच्चों को जहरीली शराब पिलाना चाहते हैं, वो इनको वोट दे देना और जो लोग अपने बच्चों को रोजगार और शिक्षा देना चाहते हैं, आम आदमी पार्टी को वोट दे देना.


गुजरात के लोगों को रोज़गार की गारंटी


अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान जनता को रोजगार की गारंटी का ऐलान करते हुए कहा, "मैं रोजगार में पांच बातों की गारंटी दे रहा हूं. पहला, पांच साल के अंदर हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे. मैं दिल्ली में करके आया हूं. दिल्ली में पिछले पांच साल के अंदर मैंने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है. मेरी नीयत भी साफ है और पढ़ा लिखा आदमी हूं. मैंने अपने साथ मंत्रियों के साथ बैठक कर मैंने प्रण लिया है कि अगले पांच साल में दिल्ली में 20 लाख और रोजगार दूंगा. दूसरा, ऐसा नहीं है कि आज सरकार बनेगी और अगले दिन सबको रोजगार मिल जाएगा. इसमें थोड़ा समय लगेगा. जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक हर बेरोजगार युवा को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. तीसरा, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे. चौथा, गुजरात में सारे पेपर लीक हो जाते हैं. उससे सारे बच्चे बहुत परेशान हैं. हम पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाएंगे. अब कोई पेपर लीक नहीं होने देंगे. पांचवां, सहकारिता के क्षेत्र में किसी नेता की सिफारिश और घूसखोरी से नौकरी मिलती है. सहकारिता के क्षेत्र में जितनी नौकरियां हैं, वो उसका सिस्टम ठीक करेंगे और पारदर्शी करेंगे और आम युवाओं को नौकरी मिलेगी, सिफारिश व घूसखोरी से नौकरी नहीं मिलेगी."


मुफ़्त की रेवड़ी बाँटने के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले गुजरात आया था और बिजली की गारंटी देकर गया था. हम लोगों ने दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री कर दी है. जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. हम गुजरात में भी बिजली फ्री करेंगे और 24 घंटे बिजली देंगे. इसके अलावा, 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे. हम सारा सिस्टम ठीक करेंगे, ताकि कोई गलत बिल न आए. यह मैंने पहले दिल्ली में किया, फिर पंजाब में किया और अब एक मौका दो, गुजरात में भी करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दूसरी पार्टी वाले टीवी चैनलों पर बैठ कर गालियां देने वाले हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है. ये सारी फ्री रेवड़ी अपने दोस्तों और मंत्रियों में बांटते हैं. ये सारी रेवड़ी स्विस बैंको में ले जाते हैं, केजरीवाल रेवड़ी स्विस बैंक में नहीं ले जाता है, जनता में बांटता है.


सिंगापुर यात्रा की अनुमति न मिलने पर केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सिंगापुर (Singapore) की सरकार को पता चला कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहा है तो सिंगापुर की सरकार ने मुझे न्यौता दिया लेकिन इन लोगों ने मुझे जाने नहीं दिया. इन्होंने सिंगापुर की सरकार को लिखा कि केजरीवाल को मत बुलाओ. हमारे किसी मुख्यमंत्री (Chief Minister) को बुला लो. इस पर सिंगापुर की सरकार ने कहा कि आप अपने किसी सीएम के बारे में बताओं कि किसने क्या काम किया है? इनके किसी सीएम ने कोई काम ही नहीं किया है. सिंगापुर की सरकार ने इनको चिट्ठी लिखी कि तुम्हारे किस सीएम ने क्या काम किया है, बताओ. इन्होंने चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर नहीं जा पाने का विवाद पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट, अदालत ने दिया यह निर्देश


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आज गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, जनसभा को संबोधित कर 'दूसरी गारंटी' का करेंगे एलान