भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है, वहीं अब तक 1513 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 53 हजार से ज्यादा हो गई है. राज्य के इंदौर, भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर जिलों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, "राज्य में कुल मरीजों की संख्या 70 हजार 244 हो गई है. राज्य में इंदौर में अब भी हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां बीते 24 घंटों में 279 मरीज बढ़े है. वहीं भोपाल में 209 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 285 हो गई है. ग्वालियर में 193 और जबलपुर में 170 मरीज बढ़े है."


स्वास्थ्य विभाग के ब्यौरे के मुताबिक, "बीमारी से 30 मरीजों की बीते 24 घंटों में मौत हुई है. बीमारी से अब तक कुल 1513 लोगों की मौतें हो चुकी है. वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,474 हो गई है. दूसरी ओर अब तक 53,257 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके है.


वहीं देशभर में कोरोना के आंकड़े की बात करें तो कुल संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार हो गई है. इनमें से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 31 हजार हो गई और 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
सीमा विवाद: जानिए क्यों तवांग पर नज़र गड़ाए बैठा है चीन?


महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड नए मामले सामने आए