मुंबई: देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 19 हजार 218 नए केस आए हैं. ये एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. वहीं राज्य में 378 और लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 63 हजार 62 और मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार 964 तक पहुंच गया है.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 13 हजार 289 मरीजों को इलाज के बाद ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक इलाज के बाद कुल 6 लाख 25 हजार 773 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 72.51 फीसदी है. वहीं कोरोना से मौत के मामलों की दर 3.01 फीसदी है.


लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड केस


महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा दर्ज किया गया है. आज 19 हजार 218 नए केस आए हैं तो गुरुवार को रिकॉर्ड 18 हजार 105 नए मामले आए थे. वहीं बुधवार को राज्य में 17 हजार 433 नए केस मिले.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में मौजूदा समय में 14 लाख 51 हजार 343 लोग होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 36 हजार 873 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन में हैं.


महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव


उधर महाराष्ट्र में विधानसभा का सत्र शुरु होने के दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. पटोले ने बताया कि वह बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए विदर्भ में अपने निर्वाचन क्षेत्र गए थे. इसी दौरान उनमें संक्रमण के लक्षण सामने आए. नाना पटोले ने ट्वीट किया किया, ‘‘मैंने जांच करायी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई.’’ उन्होंने हाल में संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने को कहा.


पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2914 नए केस, पिछले 69 दिनों में ये सबसे अधिक उछाल