Covid Guidelines: विदेश से भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब एक हफ्ते के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बढ़ते कोरोना और ओमिक्रोन मामलों के बीच यह ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की मार इस वक्त पूरी दुनिया झेल रही है. ''जोखिम भरे" देशों से आने वाले यात्रियों को अराइवल पॉइंट पर कोविड टेस्टिंग के सैंपल्स जमा कराने होंगे. नए नियमों के मुताबिक टेस्ट रिजल्ट आने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट परिसर को छोड़ने दिया जाएगा.  


यह ट्रैवल गाइडलाइंस 11 जनवरी से लागू हो जाएंगी. जो यात्री एट रिस्क देशों से आएंगे, उन्हें एयरलाइंस की ओर से बता दिया जाएगा कि उन्हें अराइवल के बाद टेस्टिंग और क्वारंटीन से गुजरना होगा. 


Omicron Cases In India: 214 दिन बाद एक लाख से ज्यादा Corona केस, 27 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन, कहां-कितने हैं मामले


क्या हैं गाइडलाइंस



  • जो यात्री नेगेटिव पाए जाएंगे, उन्हें घर में 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.

  • अराइवल के आठवें दिन उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.

  • अगर कोई पॉजिटिव निकलता है तो INSACOG लैबोरेट्री नेटवर्क में उसके सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.

  • मानक प्रोटोकॉल्स के हिसाब से पॉजिटिव आने वाले लोगों का इलाज किया जाएगा और उनको आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा.

  • इसके बाद राज्यों को इन यात्रियों के संपर्कों को ट्रेस करना होगा. हालांकि अगर यात्री नेगेटिव आते हैं तो अगले 7 दिन उन्हें सेल्फ मॉनिटर करना होगा.  






एट रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को अराइवल के बाद होने वाले कोविड टेस्ट के लिए सैंपल देना होगा, जिसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा. यात्रियों को बाहर जाने या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए अपने टेस्ट रिजल्ट के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार करना होगा.


Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन वेरिएंट के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, जानें कब करवाएं टेस्ट


सभी यात्रियों को यात्रा से पहले ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डेक्लेरेशन में पूरी और तथ्यात्मक जानकारी देनी होगी, जिसमें पिछले 14 दिनों की गई यात्रा का विवरण भी शामिल होगा. यात्रा से 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट भी पैसेंजर्स को अपलोड करनी होगी.



Omicron Threat: ओमिक्रोन के दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते केस पर एक्शन में गृह मंत्रालय, कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए की समीक्षा बैठक