नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 28,000 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. ये आंकड़ा मंगलवार के मुकाबले काफी कम है. दिल्ली में मंगलवार को 38,437 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था.


13,609 बुजुर्गों को दी गई टीके की पहली खुराक
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 45-59 आयु वर्ग में 2,433 लोगों को और 13,609 बुजुर्गों को टीके की पहली खुराक दी गई. उन्होंने कहा कि कुल 28,394 लोगों को टीका लगाया गया.


प्रतिकूल प्रभाव का एक मामला आया सामने
अधिकारियों के अनुसार टीके के बाद मामूली प्रतिकूल प्रभाव का एक मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 30,575 लोगों को टीका लगाया गया था जबकि शनिवार को 39,853 लोगों को टीका लगाया गया. सोमवार को ऐसे लोगों की संख्या 39,742 थी. अधिकारियों के अनुसार बुधवार को 9,122 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.


ये भी पढ़ें:



Coronavirus Reality Check: प्रयागराज और बरेली से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर, बेपरवाह दिखे लोग