प्रयागराज: देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग महामारी के खतरे को नजरअंदाज कर लगातार बेपरवाह बने हुए हैं. संगम नगरी प्रयागराज भी इससे अछूती नहीं है. पढ़े-लिखे लोगों और बुद्धिजीवियों का शहर कहे जाने वाले प्रयागराज में भी लोग अब न तो कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और न ही कोई सतर्कता बरत रहे हैं.


मजाक उड़ाते दिखे लोग
ABP गंगा की टीम ने शहर में सब्जियों और फलों की मंडी मुंडेरा का जायजा लिया तो वहां चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली. मंडी में सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी. सोशल डिस्टेंसिंग का नियम यहां तार-तार हो रहा था और उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं थीं. इतना ही नहीं सैकड़ों की भीड़ में इक्का दुक्का लोगों को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था. सेनेटाइजर किसी भी दुकान पर नहीं था. बात करने पर कोई बहानेबाजी कर रहा था तो कोई मजाक उड़ाते हुए कोरोना के खत्म होने के दावे कर रहा था.


कोरोना है ही नहीं
वहीं, बरेली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एक ओर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं लोगो ने एहतियात बरतना बंद कर दिया है. बरेली के सिविल लाइन्स इलाके में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से जब बातचीत की गई तो लोगों का कहना था कि कोरोना है ही नहीं. लोगों की ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.


ये भी पढ़ें:



Prayagraj: जहरीली शराब पीने से अबतक 14 लोगों की मौत, चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड