Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस नेताओं ने सोमवार (8 अप्रैल 2024) को चुनाव आयोग में पीएम मोदी के खिलाफ उनकी पार्टी के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप वाला बताने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


पीएम मोदी ने यूपी के सहारनपुर और राजस्थान के अजमेर में की गई चुनावी रैलियों में कहा था, ''कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप है और जो हिस्सा बचा हुआ है, उस पर वामपंथियों का दबदबा है.''

पीएम मोदी के खिलाफ दो शिकायतें
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि मेरे साथी सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हमने 6 शिकायतें दी हैं, जिनमें से 2 पीएम मोदी के खिलाफ हैं.


उन्होंने कहा, ''ये चुनाव आयोग के लिए सभी दलों को समान मौके देना सुनिश्चित करने का समय है. हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक जनादेश को बरकरार रखेगा. हम इस सरकार को बेनकाब करने के लिए सियासी और कानूनी रास्ते अपनाना जारी रखेंगे.''


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
चुनाव आयोग में शिकायत देने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ''पीएम मोदी ने अपने भाषणों में जो कहा, उससे हमें दुख पहुंचा है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा कहा है. ये दुखद है. आप किसी भी पार्टी से असहमत हो सकते हैं, आप इस पर कटाक्ष कर सकते हैं, लेकिन एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी, जो राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल रही, वो अपने मैनिफेस्टो में झूठ का पुलिंदा लिखेगी, ये गलत है. हमने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई की मांग की है.''


'पीएम मोदी ने घोषणा पत्र को दिया मुस्लिम लीग का दर्जा'
पवन खेड़ा ने कहा कि हमने कई मुद्दे चुनाव आयोग के सामने उठाए हैं कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का दर्जा दिया. पीएम मोदी के विश्वविद्यालयों में लगे होर्डिंग्स पर भी हमने शिकायत की. उन्होंने कहा कि हमने तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के कैंडिडेट राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ भी हमने शिकायत दर्ज कराई है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के ये हैं धनकुबेर! कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से लेकर ज्योति मिर्धा का भी नाम, देखें टॉप-10 में कौन