BJP Chief JP Nadda In UP : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि यूपी में हालात बदल चुके हैं. एक वक्त ऐसा था, जब बेटियां जब तक अपने घर न पहुंच जाए तब तक घरवालों की धड़कने बढ़ी रहती थी. मगर आज बिना रोक-टोक बेटियां पढ़ाई कर पा रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा, "यह चुनाव की बेला है, अभी-अभी प्रधानमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से नवाजा. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. 


नड्डा बोले - योगी जी ने दुरुस्त की कानून व्यवस्था 


यहां संबोधन करते हुए जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. उन्होंने कहा, "मुझे वह दिन भी याद है जब दुकानें बंद रहती थी, बेटियां जब तक अपने घर न पहुंच जाए तब तक घरवालों की धड़कने बढ़ी रहती थी, लेकिन आज बिना रोकटोक के बेटियां अपना अध्यापन कर रही हैं. यह स्थिति पीएम मोदी और सीएम योगी के कारण हुई है. 


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "पहले यहां लोगों का अपहरण होता था, लोग पलायन कर रहे थे. व्यापारियों को व्यापार में दिक्कत होती थी, लेकिन आज रामपुर विकास की तरफ आगे बढ़ रहा हैं. एक समय में रामपुर चाकू, हिंसा के लिए मशहूर था लेकिन आज वायलिन मशहूर हो गया हैं. 


यह चुनाव देश को विकसित करने का चुनाव


जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव घनश्याम लोधी जी का नहीं बल्कि देश को विकसीत करने का चुनाव हैं, देश की बदलती राजनीति का चुनाव है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों का भरोसा बना हैं, गुड गवर्नेंस देखने को मिला है. प्रधानमंत्री ने राजनीति का कल्चर बदल दिया है, पहले होता था कि कैंडिडेट कौन हैं अगड़ा है या पिछड़ा हैं, वोटबैंक की राजनीति करते थे, लोगों को बांटकर वोटबैंक की राजनीति करते थे, लेकिन मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है. अब विकासवाद की राजनीति हैं. 


'10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी'  


देश की अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा, "सबको साथ लेकर चलने का काम हो रहा है. पिछले 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. अबकी बार 400 सीटों को पार करके भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. भारत इसलिए आगे बढ़ा क्योंकि मोदी जी ने चिंता की गरीब,दलित, आदिवासी, महिलाओं की.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: 'वो भड़काएंगे दंगे', रामनवमी को लेकर बीजेपी पर ममता बनर्जी का आरोप