Congress Presidential Election: कांग्रेस अध्यक्ष के पद (Congress President) के चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) के दोनों दिग्गज उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों उम्मीदवार देश की सभी पीसीसी पर जाकर अपनी दावेदारी को पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में थरूर शुक्रवार को भोपाल स्थित पीसीसी में पहुंचे. 


कांग्रेस डेलिगेट से वोट मांगने भोपाल पहुंचे सांसद शशि थरूर ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले दूसरे प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे से मेरा मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा  उनके साथ काम किया है और आगे भी करता रहूंगा. लेकिन अगर कोई पार्टी पदाधिकारी और कोई मुख्यमंत्री खड़गे के पक्ष में वोट के लिए खुलकर अपील कर रहे हैं तो चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री जो को इस मामले में दखल देना चाहिए. 


बीजेपी और कांग्रेस में क्या अंतर है?
बीजेपी और कांग्रेस में अंतर के सवाल पर थरूर ने कहा कि बीजेपी का कहना है कि हिंदू ही इस देश के नागरिक हैं बाकी के लोग इस देश में मेहमान है जबकि हम समावेशी देश चाहते हैं. यही बीजेपी और कांग्रेस का फर्क है और इसी फर्क के बारे में हम लोगों को समझा रहे हैं.


गठबंधन को लेकर क्या बोले थरूर?
कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार थरूर ने पत्रकारों से चुनाव के दौरान कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा कि हमको चुनावों में गठबंधन करना होगा तभी हम बीजेपी का मुकाबला कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि बीजेपी 37 फीसदी वोट लेकर 60 फीसदी सीट ले गई थी मगर बाकी की चालीस फीसदी सीटें चालीस दलों में बंट गए हैं. उन्होंने कहा कि ये सच है कि कांग्रेस को पिछले कुछ चुनावों में हार मिली है मगर हमको आने वाले विधानसभा चुनावों में जीतना ही होगा क्योंकि जीत से ही कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता है.


कांग्रेस से थरूर ने क्या मांग की थी?
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि मैंने G23 के लोगों के साथ पार्टी संगठन में चुनाव की मांग की थी जो पूरी हो गई है लेकिन अब मुझे नहीं मालूम है कि उनमें से कितने लोग मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि मगर मुझे कांग्रेस (Congress) के डेलीगेट बड़ी संख्या में वोट देंगे क्योंकि मैं पार्टी में बदलाव और नया कल्चर लाने के लिए चुनावी मैदान में हूं.


Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान | बड़ी बातें