Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर और विधायक इरफान अंसारी (Congress Leader Irfan Ansari) नाराज दिखाई दे रहे हैं. इरफान खान ने इस बात का दावा किया है कि कांग्रेस के 7-8 विधायक मेरे साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का दावा भी किया है आने वाली 14 मई को कांग्रेस के 7-8 विधायक उनके साथ दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली जाकर वो कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वो अपनी बात कांग्रेस आलाकमान से कहेंगे. ये सभी लोग अपनी समस्या सिर्फ कांग्रेसआलाकमान को शेयर करेंगे


सूत्रों के अनुसार झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस विधायकों की नहीं सुनी जा रही है. झारखंड के प्रशासनिक अधिकारी भी कांग्रेस विधायकों की बातों को तवज्जों नहीं देते हैं. आपको बता दें कि झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री हैं. बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम. आपको बता दें कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये भी कहा जा सकता कि आने वाले समय में झारखंड की सियासत उथल-पुथल होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.


कांग्रेस इरफान अंसारी के साथ 7-8 विधायक
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ 7-8 विधायक हैं. इन कांग्रेस विधायकों की इच्छा है की उन लोगों में से कुछ को कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाया जाएं लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार उन लोगों की अनदेखी कर रही इसलिये इरफान सहित 7-8 कांग्रेस विधायक नाराज हैं. दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात करने जायेंगे. झारखंड में कांग्रेस के कुल 17 विधायक हैं. जेएमएम कांग्रेस गठबंधन की सरकार है.


आईएएस पूजा सिंघल पर बोले इरफान 
वहीं झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल के मामले पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी को पूजा सिंघल के मामले को सीएम हेमंत सोरेन से नहीं जोड़ना चाहिए. बीजेपी झारखंड सरकार को बदनाम कर रही. सरकार को अस्थिर करना चाहती है. आपको बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल के पति के ठिकानों पर लगातार छापेमारी हो रही है. ईडी उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन से पूछताछ कर रही है. वहीं सोमवार को ईडी ने पूजा सिंघल को भी समन भेजा है.


यह भी पढ़ेंः


IAS Pooja Singhal:कम उम्र में ऑफीसर की नौकरी के बाद तलाक देकर दूसरी शादी, जानें पूजा सिंघल की पूरी कहानी


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत


JMM के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- 'हेमंत सोरेन का पूजा सिंघल मामले से कोई लेना देना नहीं'