Asaduddin Owaisi On PM Modi: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों में गतिरोध बना हुआ है. भारत में विपक्ष लगातार मोदी सरकार (Modi Government) को चीन के मुद्दे पर निशाना पर ले रहा है. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि हम चीन के मुद्दे पर संसद में चर्चा क्यों नहीं कर सकते?


असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, "अगर चीन हमारी सीमाओं पर कुछ कर रहा है तो देश और संसद इस पर चर्चा क्यों नहीं कर सकते? चीन के गलत कामों को छिपाने और ढंकने में सरकार की दिलचस्पी क्यों है? मोदी आधिकारिक सूचना और बहस का खंडन क्यों कर रहे हैं, वो समझ से परे हैं."


'मोदी की चुप्पी से...'


ओवैसी ने अगले ट्वीट में लिखा, "मोदी की चुप्पी से चीन से भारत की चुनौती दूर होने वाली नहीं है. जब तक वह देश को विश्वास में लेने की ताकत नहीं दिखाते, तब तक इस खतरे को नकारा नहीं जा सकता. आशा है कि यह आपकी रणनीति नहीं हो सकती मिस्टर पीएम साहब."




'चीन हमारी रेडलाइन को लांघ रहा है'


AIMIM प्रमुख ओवैसी ने ट्विटर पर यह भी कहा कि "अब यह साफ हो गया है कि चीन पूर्वी सेक्टर में भी हमारी रेडलाइन को लांघ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों है? चीन और शी के बारे में ऐसा क्या है जो मोदी को इतना खामोश कर देता है?"


9 दिसंबर को हुई थी झड़प


गौरतलब है कि भारतीय सेना ने सोमवार (12 दिसंबर) को बताया था कि भारतीय और चीनी सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक स्थान पर 9 दिसंबर को झड़प हुई थी, जिसमें "दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए."




इस झड़प के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में बताया था कि चीन के सैनिकों ने 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में यांग्त्से क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का एकतरफा प्रयास किया, जिसका भारत के जवानों ने दृढ़ता से जवाब दिया और उन्हें लौटने के लिए मजबूर किया.


ये भी पढ़ें- तवांग में भारत-चीन की झड़प के बाद बुमला में हुई फ्लैग मीटिंग, नियंत्रण में हालात, ईस्टर्न कमांड चीफ बोले- PLA ने की थी घुसपैठ