Lithra suicide case: केरल के कोझीकोड की रहने वाली लिथरा केसी बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में अकाउंट विभाग में कार्यरत थी. वह बॉस्केट बॉल खिलाड़ी भी थी. उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी मिली थी. मंगलवार शाम लिथारा ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली है. जिस मामले में उनके कोच के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


वह पटना के राजीव नगर के रोड नंबर 6 स्थित कामता सिंह के मकान में किराये पर रहती थी. पुलिस को लिथरा के बैग से मलयालम भाषा में लिखा एक पत्र भी मिला है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.


कोच के खिलाफ मामला दर्ज


केरल सीएम ने अपने पत्र में लिखा की केरल की रहने वाले लिथारा के परिजनों ने मुझे बताया है कि उन लोगों की नजर में ऐसी कोई भी परिस्थिति नहीं थी जिसके कारण लिथारा ने आत्महत्या की हो इसलिये मौत की गहन जांच होनी चाहिये ताकी सच सामने आए. बिहार सीएम दफ्तर से कहा गया है कि लिथारा आत्महत्या मामले में नीतीश कुमार ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. सरकार इस घटना से पूरी तरह अवगत है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.


लिथारा आत्महत्या मामले पर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एबीपी से बात करते हुए बताया की लिथारा के परिजनों ने थाने में 27 अप्रैल को एक आवेदन दिया है कि पटना में बॉस्केटबॉल कोच रवि सिंह के द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण लिथारा ने आत्महत्या की है. आवेदन के आधार पर पटना के राजीव नगर थाने में 27 अप्रैल को धारा 306 के तहत बॉस्केट बॉल कोच रवि सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच जारी है.


लिथरा ने अचानक की आत्महत्या


इसके साथ ही एबीपी न्यूज राजीव नगर थाना अंतर्गत आने वाले गांधी नगर के उस घर में पहुंचा जहां लिथरा रहती थी. जहां लिथरा के मकान मालिक कामता सिंह ने बताया कि 'इस घटना से वह लोग आश्चर्यचकित हैं. लिथरा बहुत अच्छे स्वभाव की लड़की थी. रोज सुबह दफ्तर जाती थी. शाम को आती थी. जिस दिन उसने आत्महत्या की उस दिन भी हम लोग से मिली थी. खुश थी लेकिन एकाएक खुदकुशी कर ली.'


मकानमालिक कामता सिंह की बेटी प्रीति ने कहा कि 'लिथरा बहुत अच्छी लड़की थी. ऑफिस जाने के साथ ही बॉस्केटबॉल टुर्नामेंट खेलने बाहर जाती थी. उनका कहना है कि लिथरा समय से घर आ जाती थी. घटना से हम लोग काफी दुखी हैं.' मकान मालिक कामता सिंह की पत्नी मीरा देवी का कहना है कि 'लिथरा हमारे यहां 6 महीने से किराये पर रह रही है. उसका स्वभाव अच्छा था. इसके साथ ही वह इस मोहल्ले में 2 साल से रह रही थी.'


इसे भी पढ़ेंः
Garden Galleria Murder: बार में पीट-पीट कर हुई थी हत्या, मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार


Omar Abdullah: केंद्र सरकार पर उमर अब्दुल्ला ने बोला हमला, कहा- 'पीएम ने कहा वो सबके प्रधानमंत्री हैं, फिर हमारे जज्बातों की कद्र क्यों नहीं'