Jayshree Patil grants bail: नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के घर पर प्रदर्शन के मामले में मुंबई कोर्ट ने वकील जयश्री पाटिल को अंतरिम जमानत दे दी है. जयश्री पाटिल को पुलिस ने वांछित की सूची में शामिल किया था. इस मामले में पुलिस ने जयश्री के पति गुणरत्न सदावर्ते समेत 116 लोगों को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों ने शरद पवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. और सदावर्ते इन कर्मचारियों के वकील हैं.
प्रदर्शन कर रहे 100 कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ये घटना 8 अप्रैल को घटित हुई थी. बताया गया कि प्रदर्शन से एक दिन पहले कर्मचारियों की मीटिंग हुई थी जिसमें तय किया गया था कि एमएसआरटीसी के कर्मचारी कथित तौर पर पवार के घर सिल्वर ओक के सामने चप्पल जूते और पत्थरों के साथ प्रदर्शन करने वाले हैं. एक दावे के मुताबिक इस बैठक में कर्मचारियों के वकील सदावर्ते की पत्नी जयश्री पाटिल भी शामिल थीं.
मुंबई पुलिस को प्रदर्शन की भनक तक नहीं लगी
शरद पवार के घर के बाहर महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की भनक मुंबई पुलिसतक को नहीं लगी थी. इस मामले पर गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा था कि इसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि इसके पीछे कहीं अज्ञात ताकतों का हाथ तो नहीं था.
राज्य परिवहन के 100 से अधिक कर्मचारियों का प्रदर्शन
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के 100 से अधिक हड़ताली कर्मचारियों ने 8 अप्रैल को नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि शरद पवार ने उनके मुद्दों को सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया. एमएसआरटीसी के हजारों कर्मचारी खुद को राज्य सरकार के कर्मचारियों का दर्जा देने और निगम के विलय की मांग को लेकर नवंबर 2021 से हड़ताल पर हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra ST Workers Protest: ST कार्यकर्ताओं ने किया शरद पवार के घर किया प्रदशर्न, पुलिस ने हिरासत में लिया
ये भी पढ़ें: क्या Sharad Pawar का घर 'सिल्वर ओक' अब Maharashtra की सत्ता का नया पावर सेंटर बन गया है?