DMRC ने खोले दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट, सामान्य सेवाएं शुरू
एबीपी न्यूज़ | 26 Feb 2020 08:28 AM (IST)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने फिर से सारे मेट्रो स्टेशन खोलने का फैसला किया है.
दिल्ली में बीती रात तनावपूर्ण शांति से गुजरी. अब तक हिंसा में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में भड़की हिंसा मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कई मेट्रो स्टेशन बंद करने का फैसला किया था. अब राजधानी में तनावपूर्ण शांति है और कई इलाकों में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. हालातों को काबू में देखते हुए अब डीएमआरसी ने फिर से सारे मेट्रो स्टेशन खोलने का फैसला किया है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ''सभी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं. सभी स्टेशनों में सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.'' दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भाग में सीएए विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा के बाद डीएमआरसी ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन मंगलवार को बंद कर दिया था. आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही थी. बता दें कि दिल्ली में बीती रात तनावपूर्ण शांति से गुजरी. अब तक हिंसा में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 190 लोग जख्मी हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रात में हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया, गृह मंत्री ने 24 घंटे में तीन बड़ी बैठकें की. नॉर्थ ईस्ट इलाके के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. CBSE की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा टल गई है. यह भी पढ़ें- लाखों की भीड़ का सत्कार और अरबों डॉलर के सौदों से झोली भर रवाना हुए ट्रंप Delhi Violence: हिंसा प्रभावित इलाकों में आज भी सभी स्कूल रहेंगे बंद, परीक्षाएं भी स्थगित