Delhi Violence Live Updates: दिल्ली पुलिस ने बताया-आज हिंसा की कोई खबर नहीं, अब तक 106 लोग गिरफ्तार, 18 FIR दर्ज

दिल्ली में हिंसा से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. हिंसा को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए हिंसा ग्रस्त इलाकों में सेना की तैनाती करने की मांग की है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Feb 2020 07:44 PM

बैकग्राउंड

नार्थ ईस्ट दिल्ली में सीएए कानून को लेकर भड़की हिंसा थम नहीं रही है. दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में मंगलवार को भी उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. जगह-जगह आगजनी...More

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम एस रंधावा ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज हिंसा की कोई कॉल नहीं मिली और आज हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है. छतों से पत्थर हटाए गए हैं और ड्रोन से भी हमने निगरानी की है. हमारे 112 नंबर पर कोई भी इनफॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं और स्थिति नियंत्रण में है. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली हिंसा में 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं.