बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ दायर की गई 2 याचिकाओं को बुधवार को खारिज कर दिया. इसके अलावा कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ एक और याचिका का निपटारा कर दिया. यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होनी है, लेकिन उससे पहले इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसी को लेकर हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं, लेकिन फिल्म निर्माताओं को कोर्ट से राहत मिली है. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ याचिका खारिज करने के बाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "फिल्म बिना किसी रुकावट के 25 फरवरी को रिलीज होगी."
फिल्म पर क्यों हो रहा विवाद?
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुकी है. गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार वालों ने यह दावा किया है कि पैसों के लालच में मेकर्स ने उनके परिवार को बदनाम कर दिया है. परिवार वालों का कहना है कि फिल्म में सोशल वर्कर रह चुकी गंगूबाई काठियावाड़ी को एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखाया गया है.
फिल्म को मिला यूए सर्टिफिकेट
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यूए सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म को बोर्ड ने न्यूनतम बदलाव के साथ मंजूरी दी है. गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मुंबई के कमाठीपुरा में एक किशोर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों पर काबू पाने के बाद एक कुख्यात सेक्स वर्कर बन जाती है. फिल्म की कहानी प्रसिद्ध लेखक हुसैन जैदी के उपन्यास माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है.
यह भी पढ़ेः ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 गेंदबाज में कोई भारतीय नहीं
UP Election 2022 Live: योगी आदित्यनाथ का दावा- रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है, 3 बजे तक 49.89 फीसदी वोटिंग